October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

मतदाता बने केवल 5 दिन शेष

कालाढुंगी। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का मौका 30 नवम्बर तक दर्ज करा सकते है। वर्तमान में निर्वाचन आयोग एवं जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़े जाने का अभियान चल रखा है। जिसके तहत बी०एल०ओ० अपने अपने बूथ पर वोटर लिस्ट में पंजीकृत होने से जो मतदाता छूटे हैं या जो मतदाता 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष के होने वाले हैं। उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करने का कार्य कर रहे है। अब ये कार्यक्रम समाप्त होने के केवल 05 दिन शेष है, तथा सामान्य निर्वाचन अपने अन्तिम पडाव पर है। ऐसे में कोई भी मतदाता वोटर लिस्ट में पंजीकृत होने तथा निकटवर्ती चुनाव में मतदान देने से ना छूटे इस उददेश्य से गुरुवार को मजबूत लोकतन्त्र-रोशन उत्तराखण्ड कार्यक्रम के तहत तहसील प्रांगण में दीये, मोमबत्ती व मशाल जलाकर वोटर पंजीकरण से छूटे व्यक्तियों को संदेश देकर जागरूक किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी रेखा कोहली, तहसीलदार प्रियंका रानी, राजस्व निरीक्षक जाहिद हसन एवं फैजान खान, राजस्व उपनिरीक्षक मीना कोहली,इमरान खान सहित समस्त बी०एल०ओ मौजूद थी।