November 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

कोविड मरीजों की सेवा में संघर्ष वेलफेयर सोसायटी कालाढूंगी ने लगाए 2 निशुल्क ऑक्सीजन वाहन

सवांददाता- राज नेगी

कालाढूंगी। कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए संघर्ष वेलफेयर सोसायटी कालाढूंगी द्वारा कोरोना मरीजों व गरीबों तक खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान उपलब्ध कराने के लिए दो निःशुल्क ऑक्सीजन आपातकालीन वाहन सामाजिक कार्य के लिए लगाए है। इस मुहिम में दीक्षांत पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के प्रबंधक सुमित टिक्कू द्वारा संघर्ष वेलफेयर सोसायटी कालाढूंगी को दो वाहन एम्बुलेंस के तौर पर भेंट किए गए है। जो एक सराहनीय कार्य है। आम आदमी पार्टी (आप) के जिलाध्यक्ष सन्तोष कबड़वाल ने सोसायटी को कोविड किट, नईम अहमद (धान मील) कालाढूंगी ने दस हजार रुपये, हाजी उस्मान ने 6000 हजार रुपए व मोहमद जावेद ने 5000 रुपये की आर्थिक सहायता के रूप में कोरोना मरीजों तक मदद पहुंचाने के लिए सोसायटी को भेंट की है।
संघर्ष वेलफेयर सोसायटी कालाढूंगी द्वारा कोविड मरीजों तक मदद पहुंचाने के लिए निम्न सम्पर्क नम्बर जारी किए है। 9412943880 (अली हुसैन) व हल्द्वानी के 6397515623 (अमित अग्रवाल)। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अली हुसैन, अमित अग्रवाल, सुमित टिक्कू, नीरज कांडपाल, मयंक गुप्ता, मुस्तजर फारूकी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।