सवांददाता- राज नेगी
कालाढूंगी। विकास खण्ड कोटाबाग के ग्रामसभा भीमपुरी में एक युवक के झोपड़ी में अचानक आग लगने से उसके सभी अरमान जलकर खाक हो गए।भीमपुरी ग्राम प्रधान अनिल चन्याल की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र चौहान ने बताया कि घटना के आधार पर भीमपुरी निवासी रोहित कुमार पुत्र शिवलाल को शासन द्वारा मुवावजा दिए जाने का आश्वासन दिया गया।
ग्राम प्रधान चन्याल ने बताया कि कुछ साल पहले युवक की माँ का निधन भी हो चुका है। युवक घर पर अकेला ही रहता है। वह मेहनत मजदूरी करके अपने दिनचर्या आजीविका को चलाता था। आग की चपेट में युवक के आधार कार्ड, राशन कार्ड व स्कूल के सभी प्रमाणपत्र सहित अन्य दस्तावेज व पांच हजार रुपये की नकदी जलकर खाक हो गए। वही ग्राम प्रधान की ओर से युवक को एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।
More Stories
उत्तराखंड के बाद हिमाचल प्रदेश में जोशीमठ जैसे संकट की आशंका
सीएम धामी ने की घोषणा- जोशीमठ के आपदा पीड़ितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से देंगे अपना एक महीने का वेतन
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आरती आर्या के समर्थन में उतरी ग्राम सभा नयागांव चंदन सिंह की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं