November 16, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

तहसील कालाढुंगी क्षेत्र के गावों में होगी कोरोना जांच, बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लिया गया फैसला

रिपोर्ट- मोहम्मद इमरान

कालाढूंगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम और बचाव के मद्देनजर तहसील कालाढूंगी के कई गावों में रोस्टर के हिसाब से कोरोना जांच की जाएगी। मंगलवार को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की बैठक में यह फैसला लिया गया। तहसील कालाढूंगी में एसडीएम गौरव चटवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण को कम करने व लोगों को बचाव हेतु जिन गावों में विगत महीने विवाह कार्यक्रम आयोजित हुए हैं, ऐसे लगभग 30 गांव चिन्हित किये गए हैं। जहां अतिरिक्त स्वास्थ्य टीम द्वारा घर घर जाकर कोरोना जांच की जाएगी। एसडीएम चटवाल ने बताया अब बिना लक्षण वाले पॉजिटिव लोगों को उनके घर में ही आइसोलेट करने की व्यवस्था है तथा दवाई किट भी दी जानी है। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने व ग्रामीण क्षेत्रों को बचाने के उद्देश्य से कोरोना जांच में सहयोग करने की अपील की है। इस दौरान तहसीलदार प्रियंका रानी, थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत, कालाढूंगी प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित मिश्रा, कोटाबाग प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. देवेश चौहान एवम बैलपड़ाव प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. दिनेश कोहली आदि उपस्थित रहे।