November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

बृद्व आमा ने आर्शिवाद देते हुये कहा- बेटा जीरे जागरे, तुम्हर भल है जोेे, तुम्हर च्याल-चैली, नाती-पोती जी रौ

कालाढूंगी। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा वर्तमान समय में कोरोना महामारी सेे जनता को बचाव/राहत एवं गरीबों,असहाय लोगों को राशन तथा आवश्यक महत्वपूर्ण सामग्री, दवाइयां एवं प्राणवायु ऑक्सीजन सिलेंडर की तत्काल उपलब्ध कराये जाने हेतु मिशन हौसला के तहत आज दिनांक 15-05-2021 को दिनेश नाथ महन्त थानाध्यक्ष कालाढूंगी के द्वारा कालाढुंगी क्षेत्र गांव के बुजुर्गो की कुशलता जानने हेतु ग्राम गुलजार पुर गांव की एक बृद्व महिला जो आख से देख नही पाने के कारण लाठी की सहायता से चलती फिरती है आय के कोई भी स्त्रोत नही है व झुग्गी झोपड़ी में अकेले निवास करती है। घर में राशन की न होने के कारण मिशन हौसला के तहत थानाध्यक्ष कालाढुगी द्वारा उनको राशन व आश्यकता की सामग्री उपलब्ध करायी गयी तथा गाॅव में रह रहे 07 परिवार जो काफी गरीब व असहाय थे उनको भी राशन तथा आवश्यकता की सामग्री उपलब्ध करवायी गयी। पुलिस के द्वारा के इस सराहनीय कार्य के लिये बृद्व आमा द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस जनपद नैनीताल को व उनके परिवार को आर्शिवाद देते हुये कहा- बेटा जीरे जागरे, तुम्हर भल है जोेे, तुम्हर च्याल-चैली, नाती-पोती जी रौ।