October 16, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

ईद व अलविदा जुम्मा के मद्देनजर में थाने में बैठक का आयोजन

कालाढूंगी। ईद उल अजहा व अलविदा जुमे के त्यौहार के मद्देनजर थाना कालाढूंगी में आयोजित बैठक में ईद को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी। तहसीलदार प्रियंका रानी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सभी समुदाय के लोगों ने प्रतिभाग किया। थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी ने ईद व अलविदा जुमे के त्यौहार को भाई चारे से मनाने की अपील की। उपस्थित लोगों ने बताया कि कालाढूंगी में सभी समुदाय के त्यौहारों को आपसी भाई चारे के साथ ही मनाया जाता है। जामा मस्जिद सदर वकील अहमद ने बताया कि कल यानी कि शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज अता की जाएगी व ईद के चांद दिखने के उपरांत ही ईद मनाई जाएगी। लोगों ने तहसीलदार को बताया कि पानी व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाए। तहसीलदार रानी ने नगर पंचायत ईओ प्रतिभा कोहली को नगर में पानी व सभी मस्जिदों के आसपास चुना डालने के निर्देश दिए। शुक्रवार को अलविदा जुमा को देखते हुए थाना परिसर में पुलिस-प्रशासन ने शांति समिति के साथ बैठक कीं। इसमें नगर के सभी धर्मो के लोगों को ही बुलाया गया। तहसीलदार रानी ने सभी लोगो को आगाह करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के फिर से एक बार संक्रमण को फैलने से रोकने के लोगों से अलविदा जुमा और ईद की नमाज अदा करते बक्त भी मास्क लगाने की अपील की। तहसीलदार रानी ने डीएम के आदेश अनुसार इस बार फिरसे कोरोना की चौथी लहर संक्रमण को देखते हुए लोगो से सोसल डिस्टेंस बनाए रखने को कहा और मास्क लगाने की अपील की गई इस दौरान सदर वकील अहमद, व्यापार मंडल अध्यक्ष पुष्कर खनायत, सईद अहमद, सभासद पूरन जोशी, हरीश मेहरा, मुराद अंसारी, कैलाश बुधलकोटी, चंद मोहन, सराफत कुरेशी, मोहम्मद मेहताब, सीएस कांडपाल, यामीन सैफी, मो अनीस, आदि लोग उपस्थित थे।