October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

बैंक लूट का एसएसपी ने किया खुलासा

खटीमा जनपद उधम सिंह नगर

जनपद उधम सिंह नगर में खटीमा के झनकट बैंक में हुई बैंक लूट का एसएसपी ने किया खुलासा। आपको बता दें कि 6 अप्रैल को झनकट के बैंक ऑफ बड़ौदा में लूट की वारदात हुई थी जिसका आज खटीमा कोतवाली में उधमसिंहनगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा किया। खुलासे में बताया गया कि पुलिस द्वारा दस टीमें तैनात की गई थी जिसमे करीब 500 सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। जिसमें नरेंद्र कुमार जिला झुंझुनू, राजस्थान व पशुपति नाथ पुत्र रामकिशन निवासी गांगी गिधौर थाना खटीमा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि पशुपति नाथ और ललित मानवेन्द्र झुनझुनू कारागार राजस्थान में बन्द थे उसी दौरान जेल में ही दोनों की दोस्ती हो गई। पशुपतिनाथ ने ही ललित व नरेंद्र कुमार को स्थानीय रास्ते की जानकारी दी और खटीमा में बैंक लूट की योजना बनाई। वहीं घटना में शामिल मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। वूही पुलिस ने अभियुक्तों से एक लाख सत्तर हजार रुपए भी बरामद किये है तथा नरेंद्र कुमार द्वारा पचास हजार रुपए और पशुपति नाथ द्वारा बीस हजार रुपए खर्च कर लिए गए हैं। आरोपियों ने बताया कि बैंक में गार्ड न होने व भीड़-भाड़ कम रहने के कारण इस बैंक को लूटने की योजना बनाई गई। वहीं एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से बारह बोर के दो तमंचे व दो कारतूस भी बरामद किए हैं। साथ ही एक मोटरसाइकिल स्टेनर को भी अपने कब्जे में ले लिया है वहीं तीसरा आरोपी ललित मानवेन्द्र अभी फरार है। पुलिस टीम द्वारा उसकी भी तलाश की जा रही है।। वहीं पुलिस की इस बड़ी कामयाबी पर एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को बीस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है।