October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

कालाढूंगी पुलिस द्वारा लाखों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

कालाढूंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष कालाढूंगी राजवीर सिहं के नेतृत्व में कालाढूंगी पुलिस व SOG टीम नैनीताल द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए कालाढूंगी-बाजापुर मार्ग पर एक अभियुक्त को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त के कब्जे से कुल 120 ग्राम स्मैक बरामद हुई । क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा स्मैक के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत हमें सूत्र और मुखबिर द्वारा पता चला कि कुछ लोग बाहर से यहाँ लाके स्मैक बेच रहे है तो इसी क्रम में मुखबिर की सूचना एक व्यक्ति जो बन्ना खेड़ा बाजपुर का रहने वाला है उसके पास से 120 ग्राम स्मैक प्राप्त हुई है। उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है पकड़े गए स्मैक की कीमत साढ़े तीन से चार लाख के बीच होगी। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा पुलिस टीम को 2500 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।