सवांददाता- राज नेगी
कालाढूंगी। कोविड गाइडलाइन को मद्देनजर रखते हुए रविवार को पुलिस ने कालाढूंगी, गडप्पू ,बैलपडाव तथा कोटाबाग में सघन चेकिंग अभियान चलाया। जबकि सड़कों में अनावश्यक घूम रहे वाहनों पर भी सख्ती बरती।
थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि 14 वाहनों का एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान कर 1500/- रुपये का संयोजन शुल्क वसूला जबकि सड़कों पर अनावश्यक घुमने पर दो कार, पांच मोटर साइकिलो को सीज व 4 वाहनों का पुलिस ने कोर्ट चालान किया।
वही कोविड गाइडलाइनो को लेकर सड़कों पर बिना मास्क के घूमने पर पुलिस ने 66 लोगों के चालान कर 9300/- रुपये संयोजन शुल्क वसूला।
More Stories
उत्तराखंड के बाद हिमाचल प्रदेश में जोशीमठ जैसे संकट की आशंका
सीएम धामी ने की घोषणा- जोशीमठ के आपदा पीड़ितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से देंगे अपना एक महीने का वेतन
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आरती आर्या के समर्थन में उतरी ग्राम सभा नयागांव चंदन सिंह की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं