सवांददाता- राज नेगी
कालाढूंगी/कोटाबाग। आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कालेज कोटाबाग के शिक्षक सुनील सिंह के भाई कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। भाई के कोरोना पॉजिटिव निकलने से स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुनील सिंह सहित परिजनों को कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन सुनील सिंह द्वारा परिजनों सहित कोरोना जांच कराने के लिए साफ मना कर दिया था।
कोविड गाइडलाइन की हीलाहवाली बरतने पर बुधवार को प्रशासन की डर से सुनील सिंह परिजनों सहित तड़के अस्पताल में कोरोना जांच के लिए पहुँच गया।
चिकित्सक डॉ ऐश्वर्या कांडपाल ने बताया की सुनील सिंह की कोरोना जांच कराने के लिए पुलिस बल की मदद ली गई थी, स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही सुनील सिंह परिजनों सहित कोविड जांच के लिए अस्पताल पहुंच गया था।
शिक्षक व उसके परिजनों की आज कोरोना सेंपलिंग ली गई है। कोरोना रिपोर्ट आने तक उन्हें होमाइसोलेट किया गया है।
More Stories
उत्तराखंड के बाद हिमाचल प्रदेश में जोशीमठ जैसे संकट की आशंका
मुनक्का पोषक तत्वों का भंडार, आइए जानें मुनक्का खाने के फायदे
सीएम धामी ने की घोषणा- जोशीमठ के आपदा पीड़ितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से देंगे अपना एक महीने का वेतन