November 15, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

मास्क नही पहनने पर पुलिस ने काटा 47 लोगों का चालान

रिपोर्ट- राज नेगी

कालाढूंगी। विश्व महामारी कोरोना के दूसरे चरण में तेजी से फैल रहे कोरोना ग्राफ को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन की टीम कोविड-19 को लेकर धरातल स्तर पर ठोस कार्यवाई पर उतर आई है। पुलिस हर समय कोरोना से बचने के लिए मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील करती नजर आ रही है। लेकिन अधिकतर लोगों द्वारा कोविड-19 का पालन नही किया जा रहा है।
मंगलवार को पुलिस ने कालाढूंगी व बैलपडाव चौकी में वर्तनाम कोविड-19 के मद्देनजर चेंकिंग अभियान चलाया। चेंकिंग के दौरान अधिकतर लोगों द्वारा मास्क नही होने व सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर पुलिस ने 47 लोगों का चालान कर 6200/- रुपये संयोजन शुल्क वसूला।