November 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

ऑक्सीजन सिलेंडर के स्टॉक को लेकर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

हल्द्वानी। ऑक्सीजन सिलिंडर के स्टॉक को लेकर प्रशासन ने आज बड़ी कार्यवाही की है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने ड्रग विभाग के साथ मिलकर हल्द्वानी के रेलवे बाजार और ट्रांसपोर्ट नगर समेत अनेक इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जिसमे टीम ने 50 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस समय ऑक्सीजन सिलेंडर को घर में स्टॉक ना करें, क्योंकि कोविड मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर की बहुत आवश्यकता है। और यदि किसी ने अपने घर में ऑक्सीजन सिलेंडर को स्टॉक किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शिकायत मिलने के बाद जब प्रशासन ने अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया तो कई जगह से सिलिंडर बरामद हुये। जिनका उपयोग अन्य कामों के लिये किया जा रहा था। जिनको प्रशासन ने कब्जे में लेकर स्वास्थ्य विभाग को देने की कार्यवाही सुनिश्चित की है। साथ ही लोगों से बेवजह ऑक्सीजन सिलेंडर स्टॉक न करने की अपील की है।