October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

कोटाबाग क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक छात्राएं निकली कोरोना पॉजिटिव

सवांददाता- राज नेगी

कालाढूंगी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग़ की 13 छात्राओं व 2 शिक्षिकाओं समेत 15 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव। दो सप्ताह पूर्व जीजीआईसी कोटाबाग की 4 शिक्षिकाएं मिली थी कोरोना पॉजिटिव। शिक्षिकाओं के सम्पर्क में आए पूरा विद्यालय स्टाफ सहित छात्राओं के लिए कोरोना सेंपल। कोटाबाग चिकित्साप्रभारी डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि 16 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 162 छात्राओं व शिक्षिकाओं के कोरोना सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे। जांच में जीजीआईसी कोटाबाग के 13 छात्राओं व 2 शिक्षिकाओं समेत 15 कोरोना पॉजिटिव निकले।

चिकित्सा प्रभारी डॉ. चौहान ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव निकले सभी लोगों को होम- आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी लोगों के घर मे ही दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है।

बाइट:- देवेश चौहान (कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी)