October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

बाबा साहेब अंबेडकर जयंती सेलिब्रेशन कमेटी आर एस पुरा की तरफ से पत्रकार वार्ता का हुआ आयोजन

आर एस पुरा: बाबा साहेब अंबेडकर जयंती सेलिब्रेशन कमेटी आर एस पुरा की तरफ से आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी गई कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को उनकी कमेटी की तरफ से एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है जो आर एस पुरा के सीमावर्ती गांव दबलैहड से शुरू होगी और विभिन्न गांवों से होते हुए आर एस पुरा स्थित अंबेडकर चौक में जाकर संपन्न होगी और उसके उपरांत सभी लोग बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देने के लिए शर्मा पैलेस में एकत्रित होंगे।

उन्होंने बताया कि बाइक रैली सुबह 9 बजे शुरू होगी। गांव दबलैहड में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कमेटी की संयोजक डॉ प्रीति भगत ने बताया कि संविधान रचयिता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के मकसद से सेलिब्रेशन कमेटी की तरफ से 14 अप्रैल को विशाल रैली निकाली जाएगी जिसमें सैकड़ों की संख्या में हर वर्ग के लोग शामिल होंगे! उन्होंने कहा कि आर एस पुरा के अंबेडकर चौक में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद रैली गांव दबलैहड में शर्मा पैलेस में जाकर संपन्न होगी जहां पर बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ क्षेत्र के उन तमाम विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष बाबासाहेब आंबेडकर जयंती सेलिब्रेशन कमेटी की तरफ से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजन करने का कमेटी ने फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान विद्यार्थियों की तरफ से कई रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे और बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों को लोगों के समक्ष रखा जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ प्रीति भक्त ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने समाज के हर वर्ग को इंसाफ दिलाने के लिए काम किया और उनके लिखित संविधान के कारण ही आज सभी को समान अधिकार मिल रहा है. उन्होंने क्षेत्र के समस्त लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करें। पत्रकार वार्ता के दौरान नायब सरपंच गिरधारी लाल, पंच दर्शन कुंडल, नंबरदार देशराज, विजय कुमार, रामलाल, पंच मेला राम सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.