October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा: डाइट जम्मू द्वारा आज घोषित किया गया आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम

आर एस पुरा: डाइट जम्मू द्वारा आज घोषित किया गया आठवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में उप जिला आर एस पुरा के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने पोजीशन हासिल कर स्कूल एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है. वही सीमावर्ती गांव र रंगपुर मलानिया क्षेत्र महाराजा सूरजमल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च का परीक्षा परिणाम सो प्रतिशत रहा है. इतना ही नहीं स्कूल की दो छात्राओं ने चौथी तथा दसवीं पोजीशन किलकारी स्कूल तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है. स्कूल की छात्रा राधिका चौधरी ने चौथी तथा अदिति चौधरी ने 10 वीं पोजीशन हासिल की है. वही आठवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आने पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन कर पोजीशन हासिल करने वाली दोनों ही छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य के साथ-साथ अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे. स्कूल स्टाफ के सदस्य अशोक कुमार तथा तारा चंद ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम काफी बेहतर रहा है और स्कूल की दो छात्राओं ने पोजीशन हासिल कर स्कूल तथा सीमावर्ती क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उन्होंने स्कूल की इस सफलता का श्रेय स्कूल स्टाफ तथा विद्यार्थियों की मेहनत को दिया और कहा कि सभी के प्रयासों के कारण आज स्कूल का परीक्षा परिणाम काफी अच्छा रहा है. पोजीशन हासिल करने वाली छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय स्कूल स्टाफ तथा अपने माता-पिता को दिया और कहा कि सभी ने उनका पूरा सहयोग दिया। जिसके चलते उन्होंने बेहतर अंक हासिल करने में सफलता प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि अपनी शिक्षा को आगे भी जारी रखेंगी और उनका सपना है कि वह डॉक्टर बनकर अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करें। इस मौके पर छात्रा के पिता प्यारेलाल तथा भान सिंह ने अपनी बेटियों की सफलता पर खुशी जाहिर की.