October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

ब्लॉक मीरा साहिब की अन्य पंचायतों की तरह पंचायत वन सुल्तान अप्पर में भी ग्राम सभा का हुआ आयोजन

आर एस पुरा: ब्लॉक मीरा साहिब की अन्य पंचायतों की तरह सोमवार को पंचायत वन सुल्तान अप्पर में भी ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत के विकास के लिए बनने वाले आगामी प्लान को लेकर चर्चा की गई. पंचायत के सरपंच एडवोकेट देवराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस ग्राम सभा के दौरान सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी डिप्टी कमिश्नर एक्साइज डिपार्टमेंट कुसुम शर्मा मुख्य तौर पर ग्राम सभा में शामिल हुई. इसके अलावा ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी हफजा हमल के साथ-साथ पंचायत के अन्य प्रतिनिधि तथा काफी संख्या में गांववासी भी मौजूद रहे. इससे पहले नियुक्त अधिकारी को कुसुम शर्मा ने पंचायत के अधीन आती शहीद भगत सिंह पार्क में स्थापित हुई. ओपन जिम का उद्घाटन भी किया। ग्राम सभा के दौरान सरपंच तथा पंचायत के अन्य प्रतिनिधियों ने पंचायत के विकास के लिए अपने अपने सुझाव नियुक्त अधिकारी के समक्ष रखें और बताया कि किस तरह से पंचायत प्रतिनिधि सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में बहने वाली रणवीर नहर में फैली हुई गंदगी को लेकर चिंता जताई और कहा कि नहर को साफ सुथरा रखने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है और लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है कि वह नहर में गंदगी ना डालें।