November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा: डाइट जम्मू द्वारा बीते कल घोषित किए गए आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम

आर एस पुरा: डाइट जम्मू द्वारा बीते कल घोषित किए गए आठवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में नव शिशु विकास केंद्र हाई स्कूल बडैयाल ब्रह्मणा के विद्यार्थियों ने पोजीशन हासिल कर स्कूल के साथ-साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है. परीक्षा परिणामों में जहां स्कूल की 4 छात्राओं ने पोजीशन हासिल की है वही स्कूल का परीक्षा परिणाम सो फ़ीसदी रहा है. स्कूल की छात्रा अक्षरा शर्मा, परविंदर कोर सिया चौधरी तथा जानवी चौधरी ने पोजीशन हासिल करने में सफलता प्राप्त की है. इसके अलावा स्कूल के अन्य विद्यार्थियों ने भी बेहतर अंक प्राप्त करने में सफलता हासिल की है. भाई मंगलवार को स्कूल प्रबंधन की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन कर बेहतर अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा मिठाइयां खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया गया. स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मानित समारोह के दौरान स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम लाल शर्मा ने बेहतर अंक हासिल करने वाले स्कूल के विद्यार्थियों को मुबारकबाद दी और कहा कि पिछले कुछ सालों से स्कूल का परीक्षा परिणाम काफी बेहतर रहा है और स्कूल स्टाफ की कड़ी मेहनत तथा विद्यार्थियों की लगन के कारण आठवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में विद्यार्थियों ने पोजीशन हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि स्कूल में अधिकतर विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं लेकिन उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और उन्होंने बेहतर अंक हासिल कर इस बात को साबित किया है किसी से कम नहीं है. उन्होंने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की कामना की और कहा कि स्कूल का हमेशा प्रयास रहेगा कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाई जाए. इस मौके पर स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्यों ने भी अपने अपने विचार रखें।