November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा: टाली मोड मीरा साहिब में दुकानदारों की एक बैठक हुई आयोजित

आर एस पुरा: सतवारी से लेकर सीमावर्ती गांव घराना तक केंद्र सरकार द्वारा मार्ग को चौड़ा करने संबंधी जारी किए गए आदेश के सड़क किनारे रहने वाले लोगों तथा दुकानदारों की एक बैठक टाली मोड मीरा साहिब में आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राज्य सचिव एडवोकेट हकूमत सिंह ने किए जबकि बैठक के दौरान पूर्व विधान परिषद सदस्य चौधरी विक्रम रंधावा तथा डीडीसी आर एस पुरा प्रोफेसर गारू राम भगत मुख्य तौर पर शामिल हुए. इस मौके पर स्थानीय दुकानदारों तथा अन्य लोगों ने कहा कि पिछले दिनों सरकार द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि सतवारी से लेकर घराना तक जाने वाली मुख्य सड़क को चौड़ा किया जा रहा है और सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधीन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर सड़क को चौड़ा किया जाता है तो सड़क के किनारे रहने वाले लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा ऐसे में सरकार को कोई ऐसा रास्ता निकालना चाहिए जिससे लोगों को कोई नुकसान न उठाना पड़े।

उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से लोग सड़क किनारे बसे हुए हैं तथा दुकानें चलाकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं ऐसे में सड़क को चौड़ा करते समय अगर उनकी दुकानों तथा मकानों को तोड़ा जाता है तो उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ेगा और वह पूरी तरह से बेघर हो जाएंगे! उन्होंने भाजपा नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वह उनकी मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंच जाएं ताकि लोगों को राहत मिल सके. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधान परिषद सदस्य विक्रम रंधावा ने कहा कि लोगों की मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और संबंधित विभाग को इस बारे अवगत करवाया जाएगा कि पहले लोगों को विश्वास में लिया जाए और उसके बाद ही सड़क के चौड़ीकरण का निर्माण कार्य शुरू किया जाए. पूर्व विधानपरिषद सदस्य ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी और उनको लोगों की मांगों के बारे में अवगत करवाया जाएगा इसके अलावा जल्द सांसद जुगुल किशोर शर्मा से भी मुलाकात की जाएगी। डीडीसी सी प्रोफेसर गारू राम भगत ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों इस मुद्दे को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया था और उनकी तरफ से उन्हें बताया गया था कि इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधीन कर दिया गया है. हालांकि उनकी तरफ से यह जानकारी दी गई थी कि मार्ग को चौड़ा नहीं किया जाएगा बल्कि चौड़ाई उतनी ही रहने दी जाएगी जितनी पहले है ऐसे में लोगों को भयभीत होने की कोई जरूरत नहीं है और वह पूरी तरह से लोगों के साथ खड़े हैं. इस मौके पर एडवोकेट हकूमत सिंह ने कहा कि जल्द उनकी अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल संबंधित अधिकारियों से भी मुलाकात करेगा। इस मौके पर सरदार कीर्तन सिंह, रमेश लाल, कुलदीप सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.