November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

सरकारी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल आर एस पुरा की तरफ से स्कूल का प्रोस्पेक्टस जारी किया गया

आर एस पुरा: फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल सरकारी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल आर एस पुरा की तरफ से वीरवार को स्कूल का प्रोस्पेक्टस 2023-24 को जारी किया गया. स्कूल की प्रधानाचार्य मनमीत बाली की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान आर एस पुरा रामलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. इसके अलावा तहसीलदार आर एस पुरा शुभ साद सहित स्कूल का अन्य स्टाफ एवं विद्यार्थी भी विशेष तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर एसडीएम आर एस पुरा रामलाल शर्मा ने स्कूल का प्रोस्पेक्टस जारी करते हुए कहा कि बहुत कम सरकारी स्कूल है जो स्कूल का प्रोस्पेक्टस जारी करते हैं लेकिन स्कूल की तरफ से लगातार इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं जिससे विद्यार्थियों को स्कूल की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी मिलती है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में स्कूल की तरफ से स्कूल की मैगजीन को जारी करने का अवसर उन्हें प्राप्त हुआ था और अब स्कूल की तरफ से प्रोस्पेक्टस जारी किया गया है जिसमें स्कूल में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को स्कूल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी हासिल होगी।

इसके अलावा उन्हें इस बात की भी जानकारी मिलेगी कि दाखिला लेने के लिए उन्हें किन किन प्रमाण पत्रों की जरूरत है. इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य मनमीत बाली ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया और कहा कि स्कूल की तरफ से पहली बार स्कूल का प्रोस्पेक्टस जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि यह स्कूल काफी पुराना है उनकी जानकारी के अनुसार वर्ष 1947 से पहले की स्कूल का निर्माण कार्य हुआ था और तब से लेकर स्कूल लगातार आगे बढ़ रहा है और छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने का काम किया जा रहा है. इस मौके पर अन्य लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे.