November 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

उप जिला आर एस पुरा में भी श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम तथा श्रद्धा पूर्वक तरीके के साथ मनाया गया

आर एस पुरा: उप जिला आर एस पुरा में भी श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम तथा श्रद्धा पूर्वक तरीके के साथ मनाया गया, आर एस पुरा क्षेत्र के गांव बडैयाल काजीया स्थित श्री हनुमान धाम में हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के प्रमुख महंत 1008 नरेंद्र दास जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जम्मू के महंत रमेश्वरदास जी महाराज सहित काफी संख्या में साधु संत इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे और अपने-अपने प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को निहाल किया और श्री राम भगत हनुमान जी का गुणगान किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री चौधरी श्यामलाल मुख्य तौर पर इस धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे और सभी श्रद्धालुओं को उन्होंने श्री हनुमान जी जन्मोत्सव की मुबारकबाद दी.

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम तथा श्रद्धापूर्वक तरीके के साथ मनाया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि श्री हनुमान जी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे. उन्होंने क्षेत्र में पहुंचे संतो का स्वागत किया और कहा कि संतों के आशीर्वाद के कारण ही आज क्षेत्र में खुशहाली तथा तरक्की है और आपसी भाईचारा कायम है. उन्होंने कहा कि साधु संत ही समाज को नेक रास्ता दिखा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हर माता-पिता का फर्ज बनता है कि वह अपने बच्चों को इन धार्मिक स्थलों में जरूर लाएं और संतों का आशीर्वाद प्राप्त करवाएं क्योंकि जो लोग संतों का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं वह जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त करते हैं. इस मौके पर महंत नरेंद्र दास जी महाराज ने बताया कि हर वर्ष श्री हनुमान जन्मोत्सव हनुमान धाम में धूमधाम तथा श्रद्धा पूर्वक तरीके के साथ मनाया जाता है. इस दौरान विभिन्न सामाजिक तथा राजनीतिक संगठनों से जुड़े हुए अन्य लोगों ने भी इस धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।