रिपोर्ट- मोहम्मद इमरान
कालाढूंगी। कालाढूंगी नगर पंचायत सभागार में एसडीएम गौरव चटवाल ने नगर पंचायत के सभी वार्ड मेंबरों के साथ covid-19 टीकाकरण अभियान के तहत मीटिंग आयोजित करी। मीटिंग में एसडीएम गौरव चटवाल ने वार्ड मेंबरों को इस महामारी के बारे में जानकारी दी एवं कहा कि सभी अपने-अपने वार्डों में जाकर कोविड-19 के टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करें। एसडीएम ने कहा कि जो लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं उनके घर घर जाकर इस महामारी के बारे में बताएं एवं उन्हें टीकाकरण हेतु जागरूक करें। उन्होंने कहा यह संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। जिसके चलते कोविड-19 की वैक्सीन लगानी जरूरी है। साथ ही इस भयंकर बीमारी से बचने के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है। मीटिंग के दौरान एसडीएम गौरव चटवाल, नगर पंचायत ईओ प्रतिभा कोहली एवं सभी वार्ड मेंबर उपस्थित रहे।
बाइट- गौरव चटवाल (एसडीएम कालाढूंगी)
More Stories
उत्तराखंड के बाद हिमाचल प्रदेश में जोशीमठ जैसे संकट की आशंका
सीएम धामी ने की घोषणा- जोशीमठ के आपदा पीड़ितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से देंगे अपना एक महीने का वेतन
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आरती आर्या के समर्थन में उतरी ग्राम सभा नयागांव चंदन सिंह की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं