October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

श्री श्री 108 डेरा बाबा सिद्ध जोगी दा दुख निवारण मंदिर में 26 सितंबर से शुरू होगा

गांव फतेहपुर ब्राह्मणा ( खदेपर) स्थित श्री श्री 108 डेरा बाबा सिद्ध जोगी दा दुख निवारण मंदिर में 26 सितंबर से शुरू होगा विशाल मेला महंत भोलानाथ को बाबा जसवीर दास जी महाराज ने मेले के प्रबंधों के बारे में दी जानकारी आर एस पुरा, 2 जून! आर एस पुरा क्षेत्र के गांव फतेहपुर ब्राह्मणा ( खदेपर) स्थित श्री श्री 108 डेरा बाबा सिद्ध जोगी दा दुख निवारण मंदिर में 26 सितंबर से लेकर 18 अक्टूबर तक बाबा सिद्ध गोरिया नाथ जी की याद में विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जम्मू-कश्मीर के अलावा पड़ोसी राज्यों के श्रद्धालु भी हिस्सा लेंगे! इस बात की जानकारी डेरा प्रमुख बाबा जसवीर दास जी महाराज ने आज डेरे पर मुख्य तौर पर पधारे बाबा सिद्ध गोरिया स्वांखा देवस्थान के गद्दी के प्रमुख महंत भोलानाथ से बातचीत करते हुए दी! बाबा जसवीर दास जी महाराज ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 26 सितंबर से लेकर 18 अक्टूबर तक गांव फतेहपुर ब्राह्मणा ( खदेपर) श्री श्री 108 डेरा बाबा सिद्ध जोगी दा दुख निवारण मंदिर में विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है! इस दौरान विशाल दंगल के साथ-साथ कई अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे! बाबा जसवीर दास जी महाराज ने बताया कि बाबा सिद्ध गोरिया जी महाराज का आशीर्वाद सभी पर बना रहे इसी मकसद के साथ हर साल इस तरह के विशाल मेले का आयोजन किया जाता है! बाबा जसवीर दास जी महाराज ने बताया कि सभी क्षेत्र वासियों के सहयोग के साथ यह विशाल मेला संपन्न हो पाता है और जो श्रद्धालु इस मेले में सच्चे मन से हिस्सा लेते हैं उनकी मुराद भी बाबा जरूर पूरी करते हैं! उन्होंने समस्त श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वह इस मेले में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें! इस मौके पर महंत भोलेनाथ ने बाबा जसवीर दास जी को भरोसा दिलाया कि मेले को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग किया जाएगा! उन्होंने बताया कि जम्मू संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के मेले का आयोजन होता है! इस मौके पर उनके साथ भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपप्रधान विजय कुमारी, लाल चौधरी, राजेश खन्ना सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे!