October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

कश्मीर घाटी में अल्पसंख्यकों पर हमले बंद नहीं हुए तो सड़कों पर उतरेगा साधु संत समाज : महंत राजेश बिट्टू

कश्मीर घाटी में अल्पसंख्यकों पर हमले बंद नहीं हुए तो सड़कों पर उतरेगा साधु संत समाज : महंत राजेश बिट्टू कश्मीर में लगातार बढ़ते आंतकी हमलों पर जताई चिंता आर एस पुरा: श्री राधा माधव ट्रस्ट जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष महंत राजेश बिट्टू ने कश्मीर में लगातार अल्पसंख्यक लोगों पर हो रहे हमलों पर चिंता जाहिर की है और केंद्र सरकार से मांग की है कि कश्मीर घाटी में रहने वाले अल्पसंख्यक लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए! महंत राजेश बिट्टू ने कहा कि कश्मीर घाटी में आंतकवादी जिस तरह से निहत्थे लोगों को निशाना बना रहे हैं वह निंदनीय है और सरकार से मांग की जाती है कि दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए तथा आंतकवाद पर करारा प्रहार किया जाए! उन्होंने कहा कि केंद्र में एक मजबूत सरकार बैठी हुई है और मजबूत सरकार होने के बावजूद आंतकवादी कश्मीर में हिंदू लोगों को निशाना बना रहे हैं! उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा सरकार में बैठे अन्य मंत्रियों से कहा कि वह इस गंभीर मसले पर मंथन करें! उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द निहत्थे लोगों पर हो रहे हमले बंद नहीं हुए तो साधु समाज चुप नहीं बैठेगा और सड़कों पर आने से भी पीछे नहीं हटेगा! वहीं उन्होंने कहा कि 30 जून से श्री पवित्र अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने जा रही है जिसके लिए सरकार को सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने की जरूरत है और शरारती तत्वों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए! उन्होंने कहा कि इस साल में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है