November 19, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

कालाढूंगी रविवार को थाना परिसर में रमजान, नवरात्र व अंबेडकर जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

रिपोर्ट- मोहम्मद इमरान

कालाढूंगी। कालाढूंगी रविवार को थाना परिसर में रमजान, नवरात्र व अंबेडकर जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई ।शांति समिति की बैठक में नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी प्रमुख पार्टी के प्रतिनिधि तथा सभी धर्मों के लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत कर रहे थे। बैठक में मुख्य रूप से रमजान व नवरात्र के दौरान बाजार में खरीदारी से लेकर इफ्तार पार्टी को लेकर विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि रोजा के बाद शाम के समय किसी प्रकार का भी इफ्तार पार्टी सामूहिक रूप से आयोजित नहीं किए जाएंगे। इफ्तार पार्टी सभी लोग अपने-अपने घर पर ही करेंगे तो बाजार में खरीदारी के समय भी सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करने का ध्यान रखेंगे। नगर के वार्डों में मुकद्दस रमज़ान के महीने में बिजली पानी की समस्या अवगत कराया गया। थानाध्यक्ष महंत ने बताया कि रमजान के दौरान भी किसी भी सार्वजनिक स्थल पर किसी प्रकार के रूप से नवाज अता नहीं किया जाना है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बचाव के एकमात्र उपाय के रूप में सोशल डिस्टेंस ही एक उपाय है।थाना अध्यक्ष महंत ने लोगो से की इस कोरोना वायरस की संक्रमणता को रोकने का एक ही उपाय सोशल डिस्टेंस है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि और रमजान 13 अप्रैल से शुरू हो रहे है। नवरात्र और रमजान पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने पहले ही ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी ने सभी पुलिस थाने चौकियों के अधिकारियों को निर्देश दे दिए है। नवरात्र व रमजान में किसी भी सूरत में कोविड 19 नियमों का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। कड़ाई से इनका पालन होगा। नवरात्र व रमजान में मंदिर, मस्जिदों पर भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी।थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में कोरोना के मद्देनजर सार्वजनिक स्थल पर दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया। साथ ही प्रशासन को सहयोग करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान थाना अध्यक्ष महंत द्वारा धर्म गुरुओं से भी बात की गई। ऐसी व्यवस्था रहे कि नवरात्र व रमजान में मंदिर, मस्जिदों पर भीड़ भी न लगे। पूजा व नमाज में कोई दिक्कत नहीं आए। उन्होंने कहा कि बिना मास्क के किसी को कहीं जाने की इजाजत नहीं होगी। लोग दूरी बनाकर रहें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
कोराना के चलते नवरात्र व रमजान में चोरहो पर लोग फ़ालतू भीड़ न लगाये। पुलिस प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं। प्रशासन ने तय किया है कि नवरात्र रमजान में कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह पालन कराया जाएगा। कोरोना को लेकर लोग फिर से चिंतित होने लगे हैं। पुलिस द्वारा बार कहा जाने के बाद भी लोग सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं और न ही भीड़ कम हो रही है इस दौरान इस दौरान एसआई मनोहर सिंह पांगती, सभासद दीनू सती, मो, दानिश, कविता वालिया, पूरन जोशी, मुराद अंसारी, हरीश मेहरा, सईद अहमद, व्यापार मंडल अध्यक्ष पुष्कर खनायत, जामा मस्जिद सदर वकील अहमद, मौलाना शाहिद अली मो, मेहताब, हाफिज इमामुद्दीन, अखिल भारतीय शोषित वर्ग उत्थान समिति से महेंद्र सिंह सेखों, ग्राम प्रधान दीपिका गोस्वामी, मीनाक्षी देवी, चंद्र शेखर कांडपाल, ललित मोहन कांडपाल, संजू वालिया, अतीक अहमद, तालिब हुसैन, हाजी जलील अहमद, शाहिद रजा,जीवन भट्ट, दीनू सती,ताराचंद पांडे, शेखर चंद्र कांडपाल, अतीक अहमद, शहीद अहमद, जनक उप्पल, कविता वालिया, ताहिर कादरी, संजीव वालिया आदि लोग उपस्थित रहे ।

बाइट- दिनेश नाथ महंत (थानाध्यक्ष)