October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

गजराज ने किया जनसंवाद वरिष्ठ बीजेपी नेताओं पर जमकर साधा निशाना

कालाढूंगी। कालाढूंगी सीट पर आज भाजपा से बागी हो कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गजराज बिष्ट ने एक जनसंवाद किया। जहा जनसंवाद में हजारों की संख्या में लोगों ने आकर उन्हें अपना समर्थन दिया तो वही जनसंवाद में गजराज बिष्ट ने कहा कालाढूंगी विधानसभा में 17000 से 18,000 नए युवा मतदाताओं की संख्या है उसी प्रकार देश की राजनीति में भी युवा प्रत्याशियों को महत्व देना चाहिए जिनका कोई गॉडफादर दिल्ली में नहीं है प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर निशाना साधते हुए गजराज बिष्ट ने कहा आप चुनाव मत लड़िये अपने बेटे को टिकट दीजिए राजनेताओं की आखिरी ऐसी क्या महत्त्वाकांक्षा है जो उन्हें 74 साल की उम्र में भी में ही चुनाव लडूंगा मेरा बेटा भी नहीं लड़ेगा। चुनाव लड़ने के लिए ये जो परिपाटी है उसे खत्म करने के लिए मैं चुनाव में उत्तरा हूं। वही वरिष्ठ बीजेपी नेता पर निशाना साधते हुए गजराज बिष्ट ने कहा कि, ये जो कहते है बार बार भाग्य, राजयोग जनता ही तय करती है। भाग्य और राजयोग भी और जो लोग कहते है हम राजयोग से जीते है हम उनको बताना चाहते है वो इसलिए जीते हम साथ थे।