सवांददाता- राज नेगी
कालाढूंगी। नगर पंचायत कालाढूंगी के वार्डो में इन दिनों नई सड़काें का निर्माण कार्य चल रहा है। गुरुवार को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली ने टीम के सांथ वार्डों में हो रहे सड़को के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सडकों के निर्माण कार्य मे हो रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच की। ईओ कोहली ने कहा कि सभी ठेकेदार तय समय-सीमा में वार्डों के सड़को शीघ्र बनाए। उन्होंने कहा कि वार्डो के सड़को के निर्माण की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर ढेकेदार पर जुर्माना लगाया जाएगा। ईओ कोहली ने सबसे पहले वार्ड छः में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के समीप बन रहे नई सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके बाद ईओ ने वार्ड 3 में भी सड़क और नाली के निर्माण में रुके हुए कार्य का भी निरीक्षण किया और ठेकेदार को तत्काल सड़क को बनाने के निर्देश दिए।
ईओ कोहली ने वार्डो में बन रहे नई सड़को को लेकर ठेकेदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें।
More Stories
उत्तराखंड के बाद हिमाचल प्रदेश में जोशीमठ जैसे संकट की आशंका
सीएम धामी ने की घोषणा- जोशीमठ के आपदा पीड़ितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से देंगे अपना एक महीने का वेतन
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आरती आर्या के समर्थन में उतरी ग्राम सभा नयागांव चंदन सिंह की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं