October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

पिछोर पुलिस ने कट्टा अड़ाकर लूट करने वाले तीन बदमाशों को 345 बोर कट्टा मय जिंदा राउण्ड तथा लूटे गये माल सहित किया गिरफ्तार

पिछोर पुलिस ने कट्टा अड़ाकर लूट करने वाले तीन बदमाशों को 345 बोर कट्टा
मय जिंदा राउण्ड तथा लूटे गये माल सहित किया गिरफ्तार
ग्वालियर। 22.0.2024। डबरा पिछोर रोड़ पर दिनांक 23.09.202। को कट्टा अड़ाकर लूट किये जाने की
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक
ग्रामीण श्री जयराज कुबरे तथा एसडीओपी डबरा श्री विवेक कुमार शर्मा को थाना पिछोर पुलिस बल की टीम
गठित कर उक्त लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी पिछोर निरी0 श्री के.डी. सिंह
कुशवाह को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 23.09.202 को डबरा पिछोर रोड़, नहर की पुलिया
पर कट्टा अड़ाकर लूट की बारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के एक साथी को ग्राम निमोना थाना थरेट जिला
दतिया में देखा गया है, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मय थाना
बल की टीम के साथ रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर उक्त आरोपी को धरदबोचा। पकड़े
गये बदमाश से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ
मिलकर दिनांक 23.09.202 को डबरा पिछोर रोड़, नहर की पुलिया पर मोटर सायकिल सवार व्यक्ति के सिर
पर कट्टा अड़ाकर लूट की बारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार बदमाश ने लूट मे मिला मोबाईल, आधार कार्ड
व नगदी 550/- रुपये स्वयं के पास रखना तथा स्प्लेण्डर मोटर सायकिल और 345 बोर का कट्टा अपने अन्य
दो साथियों के पास होना बताया। गिरफ्तार बदमाश की निशादेही पर उसके एक साथी को ग्राम सांखनी थाना
भितरवार से लूटी गई मोटर सायकिल स्प्लेंडर व घटना में प्रयुक्त 345 बोर कट्टा मय जिंदा राउण्ड के तथा तीसरे
साथी को ग्राम खड़ीचा थाना भितरवार से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल होंडा शाइन के साथ गिरफ्तार किया
गया। गिरफ्तार तीनों बदमाशों से पुलिस टीम द्वारा फरियादी से लूटा गया 0। मोबाइल, आधार कार्ड, मोटर
सायकिल स्प्लेंडर तथा घटना में प्रयुक्त 345 बोर का कट्टा मय जिंदा राउण्ड व मोटर सायकिल होंडा शाइन
जप्त की गई। थाना पिछोर पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनों आरोपियों को थाना लाकर अपराध क्रमांक 253/202
धारा 394 भादवि, 44/43 एमपीडीपीके एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार कर उनसे जिलें मे हुई अन्य लूट की घटनाओं
के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बरामद मशरूका: . 0। मोबाइल, आधार कार्ड, मोटर सायकिल स्प्लेंडर तथा घटना में प्रयुक्त 345 बोर का
कट्टा मय जिंदा राउण्ड व मोटर सायकिल होंडा शाइन
सराहनीय भूमिका: उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक के.डी. सिंह
कुशवाह, सउनि हरिओम शर्मा, कार्य, सउनि गंगा सिंह, कार्य. प्र.आर. जितेन्द्र तिवारी,
केपी यादव (साइबर), आर0 आकाश शर्मा, हरीश राजपूत, शिवम पाल की सराहनीय
भूमिका रही।