October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

जिला मुख्यालय, जिला राजगढ़ *ढाबा-होटल की सघन चेकिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन में लिप्त माफियाओं के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई


जिला मुख्यालय, जिला राजगढ़ *ढाबा-होटल की सघन चेकिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन में लिप्त माफियाओं के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई* *अवैध शराब सप्लाई करने वाले 22 आरोपी पकड़ाए* जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में शराब माफियाओं पर लगातार अंकुश लगाने के लिए कसा जा रहा शिकंजा अवैध शराब सप्लाई, विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध धरपकड़ एवं इस गोरखधंधे की रोकथाम के लिए सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है जिले में लगतार अभियान चलाया जा रहा है जिले में दिनाँक 08/04/22 को अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना पर कार्रवाई कर अलग-अलग थाना क्षेत्र में देशी, अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध मदिरा सहित जप्त कर 08 प्रकरण में 22 आरोपियों को हिरासत में ले कर अपराध पंजीबद्ध किये गए। इसी तारतम्य में कार्रवाई की गई जो इस प्रकार है :- थाना खुजनेर से गोपाल जाटव निवासी मोहल्ला छापीहेड़ा, थाना छापीहेड़ा से अशोक कंजर निवासी वार्ड नंबर 14 आवास कॉलोनी, थाना ब्यावरा शहर से बाल अपचारी उम्र 14 साल, बाल अपचारी उम्र 12 साल, बाल अपचारी उम्र 13 साल, बाल अपचारी उम्र 12 साल, बाल अपचारी 13 साल साल सर्व निवासी दूधी, विकास कंजर, ओमप्रकाश कंजर, रोहित कंजर, बाली कंजर, लाजवंती कंजर, भगवत कंजर, कविता कंजर, हेमाबाई कंजर, दिव्या कंजर, राजेश कंजर अन्य चार व्यक्ति सर्व निवासी ग्राम दूधी थाना करनवास जिला राजगढ़, थाना पचोर से पारीबाई कंजर निवासी कंजरपुरा, थाना तलेन से दीपक वंशकार निवासी वार्ड नंबर 43, थाना कुरावर से शीतलबाई कंजर निवासी कालापीपल थाना, जीरापुर से 2 प्रकरण कपिल मेहतर निवासी बड़ी मस्जिद के पास वाल्मीकि मोहल्ला एवं हरिओम सोंधिया निवासी पोलाखेड़ा। उपरोक्त सभी आरोपियों को मौके पर हिरासत में लेकर, जब्ती की कार्यवाही कर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।