October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

सराफा कारोबारी के सोने के जेवरात लेकर भागने वाले बदमाशों के चौथे साथी से पुलिस ने किये लाखों के जेवरात बरामद

सराफा कारोबारी के सोने के जेवरात लेकर भागने वाले बदमाशों के
चौथे साथी से पुलिस ने किये लाखों के जेवरात बरामद
ग्वालियर | 22.0.2024 । कोतवाली सराफा क्षेत्र में सोना कारोबारी के कर्मचारी द्वारा होल मार्क लगवाने
के लिये दिये गये जेवरात को लेकर भाग जाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा पूर्व में ही सोने
के जेवरात सहित पकड़ लिया था। पकड़े गये आरोपियों का एक साथी फरार चल रहा था जिसकी
गिरफ्तार हेतु पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक
शहर-पश्चिम/अपराध श्री सतेन्द्र सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक लश्कर श्री आत्माराम शर्मा को
पड टीम बनाकर उक्त घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के चौथे साथी की शीघ्र गिरफ्तारी
के निर्देश दिये।
दिनांक 2।.0.202। को सूचना प्राप्त हुई कि सराफा कारोबारी के सोने के जेवरात लेकर भाग
जाने वाले बदमाशों के चौथे साथी द्वारा माननीय न्यायालय में
समर्पण किया गया है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस
तथा क्राईम ब्रांच ग्वालियर की संयुक्त टीम द्वारा माननीय
न्यायालय पहुंचकर न्यायालय में हाजिर चौथे आरोपी को पुलिस
अभिरक्षा में लिया जाकर रिमाण्ड पर लिया गया। पूर्व में पकड़े
गये तीन आरोपियों में से दो आरोपी माननीय न्यायालय के
आदेश से पुलिस रिमाण्ड पर हैं तथा एक आरोपी को जेल
भेजा जा चुका है। न्यायालय में हाजिर चौथे आरोपी से पुलिस
द्वारा की गई पूछताछ में उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह
करने का प्रयास किया गया, लेकिन जब तीनों आरोपियों को
एक साथ बैठाकर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया
कि उसके हिस्से में आये जेवरातों को उसके द्वारा तिघरा रोड
पर गुप्तेश्वर पहाड़ी के नीचे अपने घर के रास्ते में स्थित
सूनसान जगह पर जमीन में गाढ़ दिया गया था। दिनांक 22.
40.202। को पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशादेही पर आरोपी द्वारा बताये गये स्थान से जमीन में
गाढ़े गये जेवरातों को बरामद कर लिया गया है। बरामद किये गये जेवरातों में 06 सोने की जंजीर,
05 अंगूठी जेंट्स तथा 23 अंगूठी लेडीज मय छल्ले हैं। शेष माल की बरामदगी के लिये पुलिस द्वारा
रिमाण्ड पर लिये गये तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात हो कि दिनांक 40.0.202। को फरियादी सराफा कारोबारी की दुकान में काम करने वाले
कर्मचारी द्वारा लाखों के सोने के जेवरात लेकर भाग जाने की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में
अप0क्र0 अपराध क्रमांक 227 /202। धारा 406 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों
की तलाश की जा रही थी। दिनांक १8.0.202। को पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण के तीन आरोपियों
को मय सोने के जेवरात सहित गिरफ्तार कर लिया गया था। इनका एक साथी घटना दिनांक से ही
है रा था, जिसकी गिरफ्तार हेतु पुलिस द्वारा उसके छिपने के ठिकानों पर लगातार दबिस
जार      ।
बरामद मशरूका: 06 सोने की जंजीर, 05 अंगूठी जेंट्स तथा 23 अंगूठी लेडीज मय छल्ले के |
सराहनीय भूमिका: उक्त आरोपी से माल बरामद कराने में थाना प्रभारी निरी0 राजीव गुप्ता, उनि
उदयबीर सिंह चौहान, सउनि बनवारी लाल, का.सउनि अनूप शर्मा, प्र.आर. मक्खन, शैलेन्द्र भारती,
लोकेन्द्र सिंह तोमर, का0म0प्रआर0 अर्चना कंसाना, आर0 कपिल पाठक, प्रदीप यादव, थाना कोतवाली
से धर्मेन्द्र धाकड़ और अरविन्द पुरी की सराहनीय भूमिका रही।