October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

मास्क नही पहनने पर पुलिस ने काटा 69 लोगों का चालान

सवांददाता- राज नेगी

कालाढूंगी। विश्व महामारी कोरोना के दूसरे चरण में तेजी से बढ़ रहा कोरोना ग्राफ को मद्देनजर रखते हुए पुलिस आये दिन लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील करती नजर आ रही है। लेकिन अधिकतर लोगों द्वारा कोविड-19 का पालन नही किया जा रहा है।
मंगलवार को पुलिस ने कालाढूंगी, बैलपडाव व कोटाबाग चौकी में वर्तनाम कोविड-19 के मद्देनजर चेंकिंग अभियान चलाया। लोगों द्वारा मास्क व सामाजिक दूरी का पालन न करने पर पुलिस ने 69 लोगों का चालान कर 13800/- रुपये संयोजन शुल्क वसूला।