November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान

हल्द्वानी। दिवंगत नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की कद्दावर नेता, डॉ इन्दिरा ह्रदयेश के तेरवीं कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने हल्द्वानी पहुचे उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रीतम सिंह और उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, देवेन्द्र यादव का बड़ा बयान सामने आया है । जहाँ एक ओर हल्द्वानी सीट पर क्या सुमित ह्रदयेश, दिवंगत नेता, इंदिरा हृदयेश के उत्तराधिकारी होंगे, इस बात पर प्रीतम सिंह ने कहा कि सुमित हृदेश ने पिछले वक्त में जिस तरीके से हल्द्वानी विधानसभा में काम किया है उस लिहाज से सुमित हृदेश के अलावा कांग्रेस में हल्द्वानी से दूसरा कोई ऑप्शन नहीं है, लेकिन जैसे ही चुनाव में जाने के बात आएगी तो पार्टी पदाधिकारी और आलाकमान इस बात पर तय कर लेंगे की हल्द्वानी की कमान कौन संभालेगा, कांग्रेस संगठन में बदलाव और नेता प्रतिपक्ष कौन बनेगा इस बात पर प्रीतम सिंह ने कहा कि इस बात पर आलाकमान जल्दी फैसला ले लेगा, उम्मीद की जा रही है कि जल्दी आलाकमान और पार्टी पदाधिकारी और प्रदेश संगठन के लोग बैठकर जल्द ही एक राय तैयार कर लेंगे।

तो वही दूसरी ओर उत्तराखंड के कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने उत्तराखंड के संवैधानिक संकट पर कहा कि जो प्रदेश बेरोजगारी की तरफ बढ़ रहा हो उस पर अगर अलग से चुनाव थोपा जाता है तो यह उत्तराखंड प्रदेश के लिहाज से ठीक नहीं है, लिहाजा कांग्रेस पार्टी इस पर एकजुट होकर रायशुमारी करेगी और उसके बाद यदि सड़क से सदन तक और कोर्ट में भी जाने की जरूरत पड़ी तो हो जाएंगे, हल्द्वानी से क्या सुमित हृदेश को टिकट दिया जाएगा इस सवाल पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि सुमित हल्द्वानी को एक उचित नेतृत्व दे सकें ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं।