सवांददाता- राज नेगी
कोटाबाग/कालाढूंगी। सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को प्रत्येक वर्ष विकास कार्यों के लिए जारी होने वाली अनुग्रह धनराशि में कटौती किए जाने को लेकर विकास खण्ड कोटाबाग के सभी ग्राम प्रधानों ने प्रधान संगठन कोटाबाग के अध्यक्ष हीराबल्लभ बल्लभ बधानी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में ब्लॉक के दर्जनों ग्राम प्रधानों ने कहा कि 14 वें वित्त आयोग के सापेक्ष 15 वें वित्त आयोग में सरकार द्वारा स्वीकृत होने वाली अनुग्रह धनराशि में कटौती की गई है जो क्षेत्र के विकास कार्य के लिए अनुकुल नही है। स्वीकृत धनराशि में बिगत दो सालों से लगातार कटौती की जा रही है। 14 वें वित्त आयोग में सरकार ने निर्माण सामग्री की महंगाई व दैनिक मजदूरी को लेकर अनुग्रह धनराशि में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की बात कही थी, लेकिन 15 वें वित्त आयोग में इसे 9 प्रतिशत घटा दिया गया है। जिससे ग्राम पंचायतों के सभी प्रधानों में रोष ब्याप्त है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधान संगठन कोटाबाग के ब्लॉक अध्यक्ष हीराबल्लभ बधानी, ब्लॉक कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बूढ़लाकोटी,सचिव मदन बधानी,जिला कोषाध्यक्ष मदन बजवाल,उपसचिव अनिल चन्याल ,प्रधान माया नेगी, निर्मला कांडपाल, रमेश बधानी, रसपाल सिंह,दीपिका गोस्वामी,सुधा तिवारी,बिनोद बुधलाकोटी सहित दर्जनों ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड के बाद हिमाचल प्रदेश में जोशीमठ जैसे संकट की आशंका
सीएम धामी ने की घोषणा- जोशीमठ के आपदा पीड़ितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से देंगे अपना एक महीने का वेतन
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आरती आर्या के समर्थन में उतरी ग्राम सभा नयागांव चंदन सिंह की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं