November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा गौला बैराज का पानी

हल्द्वानी। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। गौला बैराज में सिंचाई विभाग ने अलर्ट अलार्म बजा कर नदी किनारे रहने वाले लोगों को चेतावनी जारी कर दी है, गौला बैराज के सभी गेटों को खोलकर नदी में 3800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, ताकि पानी की निकासी तराई के क्षेत्र में की जा सके। पानी की निकासी होने से तराई क्षेत्रों में जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जलस्तर अभी आने वाले समय में और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि अगले 2 दिन मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हल्द्वानी में आज सुबह तक 54 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है… सिंचाई विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गौला नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है।