November 20, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

कोटाबाग में प्रशासन ने तोड़ा अवैध अतिक्रमण

सवांददाता- राज नेगी

कोटाबाग/कालाढूंगी। राजकीय इण्टर कालेज कोटाबाग के सामने खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा किये जा रहे अवैध अतिक्रमण को गुरुवार को प्रशासन की टीम ने तोड़ दिया। प्रशासन ने सरकारी जमीन पर नोटिस बोर्ड चस्पा कर जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल के आदेश पर तहसीलदार,पुलिस व वन विभाग की टीम ने सरकारी जमीन पर बन रहे अवैध दुकानों का संयुक्त निरीक्षण कर अतिक्रमण हटा दिया गया है।
तहसीलदार प्रियंका रानी ने बताया कि आंवलकोट-खिमुवापिपल सीमा पर सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर करीब 8-10 दुकानों पर टीन शेड डालकर पक्के निर्माण करा दिए गए थे। जिसे प्रशासन की टीम ने हटा दिया है।