सवांददाता- राज नेगी
कोटाबाग/कालाढूंगी। समाज-सेविका ज्योति आनंद ने कोटाबाग ब्लॉक के सीमांत ग्राम गेबुआ में गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन की सामग्री वितरित की। इस कार्यक्रम में उनके सांथ गेबुआ की ग्राम प्रधान माया गोस्वामी, मीना बिष्ट, अंशु पांडे, व ललित तिवारी सहित अन्य लोगों ने राशन वितरित किया। समाज-सेविका ज्योति आनंद ने बताया कि करीब 300 परिवारों के घरों तक राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले लॉकडाउन में कोटाबाग के पतलिया, गिंतिगाव, पवलगड़, मायारामपुर, देवीरामपुर, चांदपुर, बैलपड़ाव, सौनजाला व आंवलकोट सहित दर्जनों ग्राम सभाओं में गरीबों और जरूरतमंदों को राशन वितरित कर चुकी है। कहा कि गरीबों तक राशन पहुंचाने का कार्य टीम द्वारा आगे भी जारी रहेगा।
More Stories
उत्तराखंड के बाद हिमाचल प्रदेश में जोशीमठ जैसे संकट की आशंका
सीएम धामी ने की घोषणा- जोशीमठ के आपदा पीड़ितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से देंगे अपना एक महीने का वेतन
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आरती आर्या के समर्थन में उतरी ग्राम सभा नयागांव चंदन सिंह की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं