November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

छात्राओं ने चार्ट में उकेरा बिश्व पर्यावरण का संदेश

सवांददाता-राज नेगी

कालाढूंगी। पांच (5) जून बिश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कोटाबाग की छात्रा ने चार्ट में पेड़ों को बचाने के लिए बेहद खूबसूरत कलाकृति बनाई। चार्ट के माध्यम से छात्रा ने बृक्षों को बचाने की अपील की। राईका कोटाबाग की स्काउड गाईड प्रशिक्षण शिक्षिका अनुराधा पांडे ने बताया कि सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में बृक्षारोपण करना चाहिए।
इधर राजकीय पालीटेक्निक कालाढूंगी में प्रधानाचार्य अखिलेश वर्मा ने बृक्षारोपण कर बिश्व पर्यावरण का संदेश दिया।
प्रधानाचार्य वर्मा ने बताया कि इंस्टीटूयूशन ऑफ इंजीनियर आई0 आई0टी0 कैंपस रुड़की के साथ ऑनलाइन सहयोग करके भी ऑनलाइन पर्यावरण दिवस मनाया गया।