November 16, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

कालाढूंगी तहसील अंतर्गत चौथे दिन भी आई राहत देने वाली खबर

संवाददाता- मोहम्मद इमरान

कालाढूंगी। तहसील कालाढूंगी अंतर्गत चौथे दिन रविवार को भी रही राहत देने वाली खबर मिली। बस इसी तरह जनता को सावधानी से व सतर्क रहने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही क्षेत्र पर भारी पड़ सकती है। कोटाबाग ब्लॉक के गांव में चौथे दिन रविवार को हुई रैपिड जांच 271 मैं सिर्फ 04 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव जिसमें 267 नेगेटिव वही आरटी पीसीआर जांच 100 हुई। गांव में कोरोना फैलने से बचाने हेतु सरकार के निर्देशानुसार यह टेस्टिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह शिविर कालाढूंगी एसडीएम गौरव चटवाल व तहसीलदार प्रियंका रानी की देखरेख में हो रहे हैं।
कोटाबाग ब्लॉक के ग्राम गुलजारपुर बंकी में 103 में 02 पॉजिटिव, कोटाबाग के ग्राम नोदा में 93 में 01 पॉजिटिव,कोटाबाग ब्लॉक की ग्राम धनपुर, बैलपोखरा, पत्तापानी, बैलपड़ाव क्षेत्र में 75 में 01 पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद पॉजिटिव मिले सभी को होम आइसोलेट किया गया।

इस दौरान एसडीएम गौरव चटवाल, तहसीलदार प्रियंका रानी, थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत, डॉ अमित मिश्रा, डॉ देवेश चौहान एवम डॉक्टर दिनेश कोहली ने लोगों से कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक व सतर्क रहने की अपील करी। वही उनकी टीम द्वारा किया जा रहा टेस्टिंग कार्य रैपिड जांच 271 एवं आरटी पीसीआर 100 जिसमें रैपिड जांच में पॉजिटिव मरीज 04 एवं निगेटिव 267 आये।