November 20, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

कोटाबाग में उड़ी कोविड गाइडलाइन की धज्जियां

सवांददाता- राज नेगी

कालाढूंगी/कोटाबाग। कोटाबाग क्षेत्र में इन दिनों लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की टीम को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वही कोरोना पॉजिटिव मरीज आइसोलेट होने की बजाय खुलेआम बाजारों में घूम रहे है । जिससे कोविड गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं। जिससे क्षेत्र में लोगों को कोरोना संक्रमण फैलने का भय और अधिक सता रहा है।
आदर्श राजकीय इंटर कालेज विद्यालय कोटाबाग के प्रधानाचार्य सुरेंद्र रौतेला ने बताया कि हाईस्कूल विज्ञान विषय के शिक्षक सुनील सिंह के भाई कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वह असवेंधानिक तरीके से राईका कोटाबाग विद्यालय में रह रहे है। भाई के पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने परिजनों के सभी सदस्यों को कोविड जांच कराने के निर्देश दिए। लेकिन परिजनों ने कोविड जांच कराने से साफ मना कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक शिक्षक का भाई कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खुलेआम बाजारों में घुमता हुआ दिखाई दे रहा है।जिससे लोगों में संक्रमण फैलने का भय पैदा हो रहा है। ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ बधानी ने सीएचसी कोटाबाग की चिकित्सक डॉ. ऐश्वर्या कांडपाल व विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह रौतेला से फोन पर वार्तालाप कर मामले को गंभीरता से लेते हुए पॉजिटिव मरीज के परिजनों से कोरोना जांच कराने के लिए कहा है। स्कूल के शिक्षक सुनील सिंह के भाई के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली,और वह आइसोलेट होने की बजाय बाजार में घूम रहा है। शिक्षक के भाई को नोटिस भेजकर तीन दिनों के भीतर परिजनों सहित कोविड जांच व स्पष्टीकरण मांगा है। यदि परिजनों द्वारा कोविड जांच में कोई भी लापरवाही बरती गई तो,आगे पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा।

डॉ. सलीम अंसारी (कोविड नोडल अधिकारी) ने बताया पॉजिटिव मरीज के परिजनों से कोरोना सैंपलिंग के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने सेंपलिंग कराने से मना कर दिया। बुधवार को पुलिस की मदद से परिजनों की कोविड जांच की जाएगी।