November 22, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

कोरोना से बचाव के लिए बांटे मास्क और सैनिटाइजर

कोरोना से बचाव के लिए बांटे मास्क और सैनिटाइजर

रिपोर्ट :- कुलदीप रामनगरीया

मजालता 18/05/2021 आज जिला विकास पार्षद मजालता अमित शर्मा ने तहसील मजालता के गांव गढ़ पमासता व चलथा गांव का दौरा कर कोरोना संक्रमित लोगों का हालचाल जाना और कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उधमपुर-डोडा लोकसभा सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह द्वारा भेजे गए मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए और कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए इसकी रोकथाम के लिए मास्क और सैनिटाइजर का महत्व बताया। भविष्य में भी निरंतर समर्थन के लिए आश्वासन दिया इस अवसर पर नायब तहसीलदार मजालता करनैल सिंह और गढ़ पमासता के नोडल इंचार्ज भी साथ में रहे डीडीसी का कहना था कि अगर इस महामारी में किसी भी आदमी को कहीं भी राशन या किसी अन्य सामग्री की किल्लत हो तो वह हमारे साथ फोन पर संपर्क कर सकता है हम लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं इस अवसर पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा मंडल महामंत्री विजय पंकु, नरेंद्र, अजय व अन्य साथी मौजूद रहे