November 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा: कृषि विभाग की तरफ से गांव चक माजरा में जागरूक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

आर एस पुरा: किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करने के मकसद से कृषि विभाग की तरफ से शनिवार को गांव चक माजरा में एक दिवसीय जागरूक कैंप का आयोजन किया गया. एक दिवसीय जागरूक कैंप के दौरान उप जिला कृषि अधिकारी अश्वनी शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे इसके अलावा कृषि विभाग के एस एम एस अरुण जराल तथा सरदार सतवीर सिंह सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे. इस मौके पर उप जिला कृषि अधिकारी आर एस पुरा अश्विनी शर्मा ने आए हुए किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरुक किया और बताया कि सरकार किस तरह से किसानों की बेहतरी के लिए काम कर रही है और उनके लिए योजनाएं चला रही है. इसके अलावा किसानों को मोटे अनाज को उगाने के प्रति भी जागरूक किया गया तथा बताया गया कि किस तरह से किसान मोटे अनाज को पैदा करके मुनाफा कमा सकते हैं और मोटा अनाज हमारे लिए कितना फायदेमंद है. इसके अलावा किसानों को मशरूम की खेती करने के साथ-साथ हैं मधुमक्खी पालन सहित अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई. वहीं केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में कृषि को बढ़ावा देने के लिए बजट में रखी गई राशि से किसानों को मिलने वाले लाभ के बारे में भी किसानों को जागरूक किया गया. इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पंडित सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे और कहा कि कृषि विभाग का एक बेहतर प्रयास है जिससे किसानों में जागरूकता पैदा होगी और किसान सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस दौरान कृषि अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर राकेश शर्मा रोहित गुप्ता सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी किसानों को जागरूक किया।