October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा: कला संस्कृति एवं भाषा अकेडमी जम्मू की तरफ से बैसाखी को लेकर किया गया कार्यक्रम

आर एस पुरा: कला संस्कृति एवं भाषा अकेडमी जम्मू की तरफ से बैसाखी को लेकर सोमवार को गांव कुलियां स्थित कुमार पैलेस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में कलाकारों ने हिस्सा लिया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा कई रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इस मौके पर पूर्व मंत्री चौधरी शामलाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. इसके अलावा डीडीसी प्रोफेसर गारू राम भगत, भाजपा के जिला अध्यक्ष रेखा महाजन तथा मुंसिपल कमेटी आर एस पुरा के चेयरमैन सतपाल पप्पी सहित क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान जहां हरमन डांस ग्रुप के बच्चों द्वारा पंजाबी भांगड़ा प्रस्तुत किया गया. वहीं लोक कलाकारों द्वारा भी कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इनमें टीआर प्रेमी, कुलदीप कुमार सहित अन्य कलाकार शामिल थे. इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा कलाकारों को सम्मानित भी किया गया और उनका हौसला बढ़ाया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री चौधरी श्यामलाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए और इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से युवा कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा को उभारने का मौका मिलता है. इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रेखा महाजन, महामंत्री आकाश चोपड़ा सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे और कलाकारों की प्रशंसा की.