November 16, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

महंगाई, बेरोजगारी, ‘हत्यारा’ और टैक्स बीजेपी सरकार की सौगात: डॉ. मनोहर लाल शर्मा

आसमान छूती महंगाई, बिजली की दरों में बढ़ोतरी, जानलेवा टैक्स, लोगों की समस्याओं के प्रति असंवेदनशील रवैया भाजपा सरकार की देन और उपलब्धियां हैं. यह बात पूर्व मंत्री डॉ मनोहर लाल शर्मा ने आज बिलावर में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ मनोहर ने सब्जियों, खाद्य तेल, एलपीजी, पेट्रोल, डीजल आदि सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि का मुद्दा उठाया। गरीब लोगों की आजीविका के रूप में सरकार द्वारा कुप्रबंधन के कारण सैकड़ों रोजगार के अवसर खो गए हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेतृत्व अपनी सफलता का ढिंढोरा पीटते नहीं थकता, लेकिन यह भी सच है कि जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा है।

डॉ. मनोहर ने भाजपा सरकार पर आम जनता के प्रति उदासीन होने का आरोप लगाया क्योंकि ऐसे समय में जब लोगों के पास सब्जी और अनाज खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं, उसने बिजली दरों में संशोधन कर जनता की स्थिति को काफी खराब कर दिया है, जैसे कि वह उनसे बदला ले रही है पार्टी को वोट देने के लिए। उन्होंने आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी में 5 प्रतिशत की वृद्धि का भी हवाला दिया जब प्रति व्यक्ति आय दिन-ब-दिन घट रही है और नए रिकॉर्ड बना रही है। डॉ मनोहर ने कहा कि इस तथ्य को जानने के बावजूद कि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कृषि क्षेत्र है, जम्मू-कश्मीर किसानों के हितों की रक्षा के लिए कोई चिंता नहीं दिखा रहा है।