October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

ऑल जम्मू कश्मीर जाट सभा की तरफ से अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया

आर एस पुरा: ऑल जम्मू कश्मीर जाट सभा की तरफ से वीरवार को जाट सभा भवन आर एस पुरा में अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया इसके अलावा वैशाखी मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. ऑल जम्मू कश्मीर जाट सभा के प्रधान सरदार मंजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बिरादरी के पूर्व विधान परिषद सदस्य विक्रम रंधावा, सुरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री सुखनंदन चौधरी, पूर्व राज्यसभा सांसद त्रिलोक सिंह बाजवा, द्वारका चौधरी, डीडीसी तरनजीत सिंह टोनी तथा डीडीसी गीतू ओलख सहित सैकड़ों की संख्या में जाट बिरादरी के लोग मौजूद रहे. इस मौके पर ऑल जम्मू कश्मीर जाट सभा के प्रधान सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि आज पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस जाट बिरादरी के लोगों द्वारा धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है और इसी सिलसिले में आज ऑल जम्मू कश्मीर जाट सभा की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जाट बिरादरी के लोग आज भी काफी पिछड़े हुए हैं और विधानसभा सीटों पर बिरादरी के लोग विधानसभा चुनाव लड़ते थे उन विधानसभा सीटों को भी आरक्षित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि देश को आजाद करवाने में जाट बिरादरी का अहम रोल रहा है और दिशा की के दिन जलियांवाला बाग हत्याकांड में भी सबसे ज्यादा जाट बिरादरी के लोग ही शहीद हुए थे. उन्होंने बिरादरी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे एकजुट होकर बिरादरी के विकास तथा उत्थान के लिए काम करें। उन्होंने बिरादरी के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह नशा जैसी बुरी आदतों से दूरी बनाकर रखें। उन्होंने बताया कि जाट बिरादरी को एकजुट करने के मकसद से जल्द एक सदस्यता अभियान छेड़ा जाएगा और हर एक जिला में जाट सभा की समितियां गठित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जाट बिरादरी के समक्ष आ रही समस्याओं को लेकर 23 मई को भी रामगढ़ में एक विशाल जाट सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर जाट सभा की तरफ से उच्च पदों पर पहुंचने वाले बिरादरी के युवाओं के साथ-साथ अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर चौधरी चुनीलाल, कमल चौधरी, अशोक चौधरी, पूर्व सरपंच रशपाल चौधरी, राजेश खन्ना, तरसेम चौधरी, हरबंस चौधरी, प्रदीप चौधरी सहित अन्य लोगों ने भी अपने अपने विचार रखें.