November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा के सीमावर्ती गांव चौगा में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह की हुई शुरुआत

आर एस पुरा: आर एस पुरा के सीमावर्ती गांव चौगा में शनिवार को श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह की शुरुआत हो गई. श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के पहले दिन एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई जो गांव चौगा से शुरू हुई और गांव शामका में पहुंची जहां पर श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा और उसके उपरांत कलश यात्रा फिर से गांव चौगा के लिए रवाना हो गई. शास्त्री रशपाल जी महाराज की अध्यक्षता में निकाली गई इस कलश यात्रा के दौरान पंचायत के सरपंच सुखदेव सिंह काला, पूर्व सरपंच बच्चन लाल तथा पंच अशोक कुमार सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. इस मौके पर सरपंच सुखदेव सिंह काला ने बताया कि गांव में शुरू हुए श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के पहले देना आज विशाल कलश यात्रा निकाली गई है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया है और जय श्री राम के साथ आगे बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि गांव में पहली बार इस विशाल धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन सभी लोगों के सहयोग के साथ आयोजित किया जा रहा है जिसमें जम्मू कश्मीर के साथ-साथ बाहरी प्रदेशों के श्रद्धालु भी हिस्सा लेंगे। सरपंच ने बताया कि क्षेत्र की सुख समृद्धि तथा आपसी भाईचारे को मजबूत करने के लिए इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और लगातार 7 दिनों तक शास्त्री जी महाराज अपने प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे और 14 अप्रैल को इस विशाल श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का विशाल भंडारे के साथ समापन होगा। उन्होंने समस्त श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वह इस धार्मिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और पुण्य के भागी बने.