November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा प्रोफेसर गारू राम भगत ने गांव चक मोहम्मद जार का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना

आर एस पुरा: जिला विकास परिषद सदस्य आर एस पुरा प्रोफेसर गारू राम भगत ने सोमवार को पंचायत गोंधला के अधीन आते गांव चक मोहम्मद जार का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना तथा उन्हें जल्द हल करवाने का विश्वास दिलाया, अपने इस दौरे के दौरान जिला विकास परिषद सदस्य प्रोफेसर गारू राम भगत ने सरकारी प्राइमरी स्कूल से लेकर आगे जाने वाली गली का भी उद्घाटन कर लोगों को समर्पित कर दिया।

इस मौके पर भाजपा के जिला सह प्रभारी हरभजन सिंह पम्मी, भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी पार्षद अशोक शर्मा तथा नंबरदार राजकुमार शर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे. भाजपा के वरिष्ठ नेता जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान गांव के नवनियुक्त नंबरदार राजकुमार शर्मा को सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर जिला विकास परिषद सदस्य भगत ने कहा कि गांव के लोगों की पुरानी मांग थी कि गली को पक्का किया जाए जिसके चलते उन्होंने अपने फ्रेंड से राशि मंजूर की और इस काम को शुरू करवाया और आज गली का काम पूरा हुआ है जिसका गांव के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने पंचायत के लोगों को भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी इसी तरह से विकास कार्यो को जारी रखा जाएगा और लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जोगिंदर सिंह ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में अच्छा काम कर रही है और देश की जनता सरकार की नीतियों से काफी खुश है! इस मौके पर सरदार पीपी सिंह, सुलखन सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.