November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा: कृषि विभाग की तरफ से जागरूक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

आर एस पुरा: कृषि विभाग की तरफ से मंगलवार को जागरूक कार्यक्रम का आयोजन करें लोगों को मिलट्स (मोटे अनाज) के होने वाले फायदों के बारे में जागरूक किया गया. उप जिला कृषि अधिकारी आर एस पुरा अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस जागरूक कार्यक्रम के दौरान डीडीसी आर एस पुरा प्रोफेसर गारू राम भगत मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. इसके अलावा एसडीएम आर एस पुरा रामलाल शर्मा, बीडीसी चेयरमैन तरसेम कुमार शर्मा तथा सरपंच बलवीर कौर विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए.

इसके अलावा विभिन्न पंचायतों से आए हुए सरपंचों पंचों के साथ-साथ क्षेत्र के किसानों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान एक जागरूक रैली भी निकाली गई जिसमें लोगों को मोटे अनाज के सेवन से होने वाले लाभ के बारे में जागरूक किया गया. जागरूक रैली कृषि कार्यालय आर एस पुरा से शुरू हुई और कस्बे के विभिन्न हिस्सों से होते हुए गुजरी। इससे पहले मुख्य अतिथि द्वारा जागरूक रैली को रवाना किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डीडीसी प्रोफेसर गारू राम भगत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और वर्ष 2023 तथा 24 को इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए समर्पित किया गया है. उन्होंने कहा कि पहले समय में लोग मोटे अनाज जिसमें ज्वार, बाजरा, रागी आदि को उगाते थे तथा उसका सेवन भी करते थे लेकिन बदलते समय के साथ लोग इससे दूर होते रहे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से लोगों को मोटे अनाज को उगाने तथा उसके सेवन के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान छेड़ा है और उम्मीद है कि लोगों को इसके प्रति जागरूकता आएगी और लोग फिर इसकी तरफ अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।