October 16, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

WPL के सामने आईपीएल भी हुआ फेल..उद्घाटन मैच में ही बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का आगाज हो चुका है. शनिवार (4 मार्च) को खेले गए टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रनों से करारी शिकस्त दी. मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच विकेट पर 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम 64 रन पर ढेर हो गई. मुंबई इंडियंस की 143 रनों से जीत महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी टीम की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले महिला टी20 क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड 122 रन का था, जो वेलिंगटन ने साल 2021 में ओटागो के खिलाफ हासिल किया था. जिस धमाकेदार अंदाज में महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई है, उसने एक तरह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भी फेल कर दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ था. उस मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 140 रनों से हराया था, वहीं WPL के पहले मैच में मुंबई ने गुजरात 143 रनों से शिकस्त दी है.