November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में लगाए गए संपत्ति कर का डेमोक्रेटिक प्राकृतिक आजाद पार्टी ने जताया विरोध

आर एस पुरा: जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में लगाए गए संपत्ति कर का डेमोक्रेटिक प्राकृतिक आजाद पार्टी ने विरोध जताते हुए सरकार से मांग की है कि इस फैसले को जल्द से जल्द वापस लिया जाए. आर एस पुरा में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री चौधरी गारू राम तथा जिला ग्रामीण प्रधान बलवीर सिंह ने कहा कि सरकार ने संपत्ति कर लगाकर आम जनता पर बोझ डालने का काम किया है जिसका उनकी पार्टी विरोध करती है और मांग करती है कि सरकार जल्द से जल्द अपने इस फैसले को वापस ले अन्यथा उनकी पार्टी सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले ही जम्मू-कश्मीर की जनता के हालात काफी खराब है और अब ऊपर से सरकार ने संपत्ति कर लगाकर जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है.