November 16, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा: भौर कैंप प्लेइंग इलेवन क्रिकेट टीम ने जीता मैच, सरपंच अवतार सिंह खालसा ने विजेता टीम को दी मुबारकबाद

आर एस पुरा: रविवार को क्षेत्र के गांव भौर कैंप में भारतीय सेना की क्रिकेट टीम तथा भौर कैंप प्लेइंग इलेवन के बीच धमाकेदार प्रतियोगिता का मैच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भौर कैंप प्लेइंग इलेवन की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में विपक्षी टीम के समक्ष 149 रनों का लक्ष्य रखा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए बोर कैप टीम की शुरुआत काफी बेहतर रही और टीम की सलामी जोड़ी ने चौके छक्कों की बौछार करते हुए विपक्षी टीम के समक्ष संतोषजनक लक्ष्य रखा. वही 149 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय सेना की टीम 9 विकेट गंवाकर मात्र 102 रन ही बना सकी जिसके चलते बोर कैंप की टीम ने 47 रनों से जीत हासिल कर ली.

इस मौके पर भारतीय सेना के मेजर अरनव घोषाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. इसके अलावा पंचायत के सरपंच अवतार सिंह, सरपंच अमरजीत कौर, समाज सेवक पंजाब सिंह, हरजिंदर पाल सिंह तथा सोनू डोगरा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया तथा विजेता टीम को मुबारकबाद दी गई. इस मौके पर सरपंच अवतार सिंह ने कहा कि भारतीय सेना तथा स्थानीय क्रिकेट टीम के बीच मैच करवाने का मकसद युवाओं के बीच संदेश देना था कि हमें नशे जैसी बुरी आदतों से हमेशा दूरी बनाकर रखनी चाहिए तथा देश हित में काम करना चाहिए। उन्होंने मैच के आयोजक कुलदीप सिंह, विकास बाली तथा तेजिंदर सिंह आदि की सराहना की और कहा कि समय-समय पर उनके द्वारा इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. जिससे युवाओं के बीच बेहतर संदेश जाता है कि हमें अपने आपको फिट रखने के लिए खेलों की तरफ आगे आने की जरूरत है. इस मौके पर भारतीय सेना के मेजर अरनव घोषाल ने भी अपने विचार रखे और दोनों ही टीमों के बेहतर खेल की प्रशंसा की और कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में भी इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं।