November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा में तीन दिवसीय जागरूक तथा ट्रेनिंग कैंप की हुई शुरुआत

आर एस पुरा: युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के मकसद से जम्मू कश्मीर देहाती सेवा संस्था के तरफ से नेहरू युवा केंद्र जम्मू के साथ कृषि विज्ञान केंद्र आर एस पुरा में तीन दिवसीय जागरूक तथा ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत हुई. जम्मू कश्मीर देहाती सेवा संस्था के प्रधान गारू राम मोटन की अध्यक्षता में आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान डीडीसी आर एस पुरा गारू राम भगत मुख्य तौर पर मौजूद रहे जिन्होंने इस ट्रेनिंग तथा जागरूक कैंप का उद्घाटन किया।

इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र आर एस पुरा के प्रमुख अधिकारी पुनीत चौधरी, किसान नेता सतपाल मांडी, चंद्रभूषण सहित अन्य लोग मौजूद रहे. ट्रेनिंग कैंप के पहले दिन कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को कृषि के साथ-साथ मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती करने सहित अन्य सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया. इस मौके पर डीडीसी पर गारू राम भगत ने जम्मू-कश्मीर देहाती सेवा संस्था की तरफ से क्षेत्र के युवाओं को ट्रेनिंग तथा जागरूक करने हेतु शुरू किए गए कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि क्षेत्र के युवा ट्रेनिंग हासिल करने के बाद अपना रोजगार चला सकेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सभी को सरकारी नौकरी मिले यह संभव नहीं है लेकिन युवा ट्रेनिंग हासिल करने के बाद अपना रोजगार चला सकते हैं और दूसरों को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि 3 दिनों तक चलने वाले इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में युवाओं को कृषि के साथ-साथ अन्य रोजगार चलाने संबंधी सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा।